गणेश चतुर्थी का त्यौहार आने वाला है और ऐसे में प्रत्येक भक्त की यही अभिलाषा है की गणेश जी उससे प्रसन्न हो जाये और उसकी मनोकामना पूरी करे, भगवान गणेश जी के अनेक रूप है जिनकी पूजा की जाती है, गणेश जी के प्रत्येक रूप का अपना अलग महत्व है इसीलिए अलग अलग रूपों की पूजा अर्चना करने से सभी देवी देवताओ का आशीर्वाद प्राप्त होता है और माता लक्ष्मी भी प्रसन्न होती है, किसी भी शुभकार्य को करने से पहले हमेशा गणेश जी की पूजा की जाती है ताकि कार्य में कोई परेशानी उत्पन्न ना हो और गणेश जी की कृपा बनी रहे |
आज हम आपके लिए गणेश जी की कुछ ऐसी चमत्कारी मुर्तिओ के बारे में जानकारी लाये है जिनकी अगर सच्चे मन से पूजा की जाये तो गणेश जी के साथ साथ अन्य देवी देवता भी प्रसन्न होते है और माता लक्ष्मी भी अपनी कृपा बनती है जिससे निर्धनता दूर होने लगती है और जीवन में खुशहाली आने लगती है |
गोबर से बनी गणेश प्रतिमा
गाय में 33 करोड़ देवी देवताओ का वास होता है और गाय को हिन्दू धर्म में माता का दर्जा दिया गया है इसीलिए गाय के गोबर को बहुत ही शुद्ध और पवित्र माना जाता है, गोबर से बनी गणेश प्रतिमा के पूजन से गणेश जी के साथ माता लक्ष्मी प्रसन्न होती है और अपनी कृपा दृष्टी बनाती है इसीलिए आप भी गोबर से बनी गणेश प्रतिमा की पूजा अवश्य करे |
लकड़ी से बनी गणेश प्रतिमा
लकड़ी के गणेश जी की पूजा करना भी मंगलकारी माना गया है, खासकर नीम, पीपल और आम के पेड़ की लकड़ी से बनी प्रतिमा बहुत ही शुभ मानी जाती है क्योंकि इन वृक्षों में भगवान का वास माना जाता है, इन पेड़ो की लकड़ी से बनी मूर्ति के नित पूजन से घर में मौजूद विकार दूर होते है |
सफ़ेद आकड़े की जड़ से बने गणेश जी
सफ़ेद आकड़े की जड़ से गणेश जी की आकृति बन जाती है और इसकी पूजा करना बहुत ही फलदायी माना जाता है, इसके लिए रविवार के दिन या पुष्य नक्षत्र में गणेश जी की यह प्रतिमा घर में स्थापित करे, इससे घर में सुख शांति और सौभाग्य की प्राप्ति होगी |
हल्दी से बने गणेश जी
हल्दी के गणेश जी के पूजन से विशेष फलो की प्राप्ति होती है ऐसे में आप ऐसी हल्दी की गाँठ ले जिसमे गणेश जी की आकृति बन रही हो और प्रतिदिन मन में गणेश जी का ध्यान करते हुए इसका पूजन करे |